Monday, June 25, 2018

Love Facts-प्यार से जुड़े रोचक तथ्य

1.जो कपल दिन में कम से कम 10 मिनट एक दूसरे के साथ हँसी मजाक करते हैं उनका रिलेशन हमेशा अच्छा बना रहता है
2.सुबह अपनी बीवी को किस करने वाले लोग कम से कम 5 साल ज्यादा जीते हैं

3. लड़के “I love you” बोलने में ज्यादा देर नहीं लगाते लेकिन लड़की “I love you” बोलने में बहुत टाइम लेती हैं
4.ब्रेकअप के बाद पुरुषों को महिलाओं से ज्यादा दर्द होता है
5.अपने लवर को गले लगाना पेन किलर जैसा काम करता है इससे आपके मन का stress और टेंशन कम हो जाती है
6.वेलेंटाइन डे के दिन कई कैदी जेल से भागकर अपनी प्रेमिकाओं से मिलने जाते हैं
7.पूरी दुनिया में रोजाना करीब 30 लाख लोग अपने पार्टनर के साथ डेट्स पर जाते हैं.
8.इंटरनेट से पहले LOL का मतल़ब होता था, लोट्स ऑफ लव.
9.आपका दिमाग तब कम काम करता हैं, जब आप Romantic mood में होते हैं.
10.अर्जेंटीना के एक किसान ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में सारी जिन्दगी एक ‘गिटार’ शेप्ड खेत में, खेती की.

1 comment:

Rabies Outbreaks Surge Across US: CDC Warns Of Alarming Rise In Cases

CDC reports rise in rabies across US: The CDC has reported a worrying increase in rabies outbreaks across the United States, with hotspots e...