Thursday, June 14, 2018

जल्दी मसल्स बनाना चाहते हैं तो इन 2 चीजों का खाना शुरु कर दें

अक्सर आपने देखा होगा बड़े पर्दे पर फिल्मी स्टार की बॉडी युवाओं को खूब लुभाती है और जिम में जाने वाले हर युवा उनके जैसा ही बनना चाहता है| जिम में घंटों पसीना बहाते है और तरह तरह के डाइट सप्लीमेंट लेते हैं| आज के इस नई जनरेशन को बहुत पसंद है| लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं सिर्फ आप जिम में जाकर केवल पसीना बहाकर कुछ नहीं कर सकते अच्छी बॉडी बनाने के लिए आपको अच्छे पोषक तत्व, प्रोटीन से भरे आहार लेने होंगे, बॉडी बिल्डिंग के लिये आपको चीनी, कार्ब और अतिरिक्त वसा वाले भोजन पर रोक लगानी होगी, यदि आपको भी बॉडी बिल्डिंग का शौक है| तो आप को आज ऐसे आहारों की जानकारी देंगे जिसे नियमित खाने से आपकी बॉडी जल्दी बनेगी साथी ही आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत हो जाएगा|
आज के इस पोस्ट में हम जिस चीज की बात कर रहे हैं वह अंडे और पनीर है आप को बता दे बॉडी बिल्डर के लिये अंडे से अच्छा कुछ नहीं हो सकता क्योंकि इसके सफेद भाग में 84 प्रतिशत प्रोटीन और 0 प्रतिशत वसा होती है। खाने के लिए अंडे को हमेशा उबाल कर ही खाना चाहिये। दिन में दो से तीन बार 2 – 4 अंडो के साथ दूसरे खाद्य पदार्थों जैसे नट्स, दूध आदि भी लेने चाहिए |
पनीर मे बिल्कुल भी फैट नहीं होता और काफी मात्रा में प्रोटीन होता है। इसलिये यह बॉडी बिल्डिंग के लिये एक अच्छा स्रोत है। इस को सुबह के समय कच्चा खाना चाहिए| इससे एनर्जी मिलेगी और आप जल्दी थकेंगे नहीं, अंडे को आप शाम के समय उबाल कर खाएं है ये आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा| और यदि आप कच्चे अंडे को दूध में मिलाकर पीना चाहते हैं तो थोड़ा पचाने में परेशानी हो सकती है |

No comments:

Post a Comment

How India’s Love For Tea-Time Treats Is Raising Diabetes Risk?

Tea itself isn’t the problem it is the habitual pairing with high-sugar, high-salt, and high-fat snacks. With India witnessing rising diabet...